MADHUBANI / RAJNAGAR / BJP NEWS:
मधुबनी/राजनगर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनें संगठन को मजबूती प्रदान करनें एवं कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखनें के लिए लगातार प्रयास कर रही है। एक ओर जहां सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओं का हौसला आफजाई किया जा रहा तो, दुसरी तरफ कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया जा रहा है, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा का पताका फहराये।
इसी कड़ी मे जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र मे राजनगर के राज परिसर स्थित विश्वेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय परिसर में राजनगर विधानसभा स्तरीय पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन राजनगर मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार झा की अध्यक्षता तथा भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री राजीव झा के संचालन में आयोजित हुई।
इस मौके पर मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत पाग, दोपट्टा से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पासवान एवं अन्य उपस्थित सांगठनिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में उपस्थित उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व मंत्री सह राजनगर विधायक डॉक्टर रामप्रीत पासवान ने पूर्ण रूप जुट जानें एवं इसकी तैयारी प्रारंभ किये जानें को कहा। उन्होंने कहा इसके लिए बूथ कमिटी का निर्माण, कार्यकर्ता सम्मेलन, बूथ लेवल पर कार्यकर्त्ता बनानें तथा समर्पित कार्यकर्ताओ को सम्मानित करनें एवं संगठन को और भी मजबूत करनें को कहा। उन्होंने आगे कहा पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चहुंमुखी विकास हुआ है। आने वाला बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी। इसके लिए आप सभी कार्यकर्ता सक्रिय हो जाएं। इस सम्मेलन में राजनगर विधानसभा के सभी मंडल के अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।