MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड मे विगत मंगलवार से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण कन्हौली चापि को खजौली मुख्य सड़क को जोड़ने बाली सडक़ में वार्ड आठ स्थित लगातार जलजमाव व कीचड़ के कारण उक्त सड़क से गुजरने बाले लोगों को काफी फहजियत का सामना करना पर रहा है।पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह बताते हैं। पिलहाल तो विगत दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस सड़क पर बूंदा-बूंदी बारिश होने पर भी जल जमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है। वहीं उन्होंने बताया कि बर्ष 2007-2008 में तत्कालीन विधायक रामप्रीत पासवान के द्वारा इस सड़क की निर्माण के बाद उक्त सड़क की एक बार भी इस सड़क को मरम्मती नही कराए जाने के कारण सडक पूर्ण रूप से उखड़ चुके हैं। इस स्थिती में जल जमाव होने से आवाजाही के दौरान लोगों को फहजियत उठाना पर रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों रघुनन्द सिंह, रामदेव सिंह, अशोक महतो, सुद्दील्लाल सिंह, संभु महतो, चन्द्रशेखर सिंह सहित दर्जनों लोग बताते हैं कि चापि तिनमुहनी के पास लगातार जलजमाव होने के कारण लोगों घर से सड़क पर निकलते ही फहजियत उठाना पर रहा है।