MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली: मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक रुककर हो रही मूलाधार बारिश ने गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया है। बारिश कृषकों के लिए आफत बनकर आई है। कृषक काफी परेशान हैं। उन्हें अपने गेहूं की फसल को बचाने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है। आखिर वे करें भी तो क्या करें? जिन कृषकों ने अपनी गेहूं की फसल की कटनी कर थ्रेसिंग के लिए उसे खेतों में छोड़ रखा था, वह पानी में डूब चुका है। कृषक पानी में डूबे गेहूं की फसल को जैसे-तैसे पानी से निकाल रहे हैं। कृषकों का कहना है कि पानी में डूबा गेहूं का सारा फसल बर्बाद हो गया है। फिर भी पानी से इस उम्मीद से निकाल रहे हैं कि पशु के चार के रुप में कमसे कम कुछ भूंसा ही प्राप्त हो जाए। खेतों में लगी गेहूं की फसल भी तेज हवा के कारण जमीन पकड़ ली है। वह भी पानी में डूबा हुआ है। कृषकों को गेहूं की फसल में लागत का अब कुछ भी मिलने की उम्मीद नहीं बची है। कृषक प्रकृति की मार से व्यथित हैं।
कृषक अरुण कुमार, शुशील कुमार सिंह, चन्देश्वर महतो संतोष कुमार सिंह, रामप्रसाद महतो, सुजीत कुमार,राम बहादुर यादव कहते हैं कि प्रकृति की मार ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। बेमौसम की ये बारिश कृषकों के लिए आफत बनकर आई है। अब कृषकों बस सरकार से ही उम्मीद है कि उन्हें कुछ आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं।