MADHUBANI / ANDHRATHADI :
मधुबनी/अंधराठाढ़ी: मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड अवस्थित शिव पंचायत की सहुरिया नवटोली गांव के सबसे बुजुर्ग कपिलेश्वर राय, 121वर्ष में गुरुवार को शाम 5:00 बजे अपनी अंतिम सांस लिए। घटना सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। वे नवटोली गांव के सबसे बड़े बुजुर्ग थे। आजादी के समय के ऐसे महान व्यक्ति के निधन होने से अपूरणीय क्षति हुई है।
कपिलेश्वर राय के चार पुत्र थे। चार में से दो पुत्र का निधन हो गया है। बड़े पुत्र नथुनी राय का निधन 70 वर्ष की उम्र में हुआ था। वहीं दूसरे पुत्र सुदेश्वर राय का 60 वर्ष के अवस्था में निधन हुआ था। उनके परिवार में दो पुत्र अभी भी जिंदा है, जिनमें मंझला पुत्र, 65वर्ष के बिंदेश्वर राय, 50वर्ष है। मौके पर ग्रामीणों ने नम आँखों से बताया कि इस दुखद घड़ी में भगवान परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दे। मृत आत्मा को शांति प्रदान करे। वहीं, पुत्र बिंदेश्वर राय ने बताया अपने पिता कपिलेश्वर राय का दाह संस्कार दिनांक 11 अप्रैल 2025 को सुबह 9:00 बजे विधि विधान पूर्वक करेंगे, आप सभी अंतिम यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं।