MADHUBANI NEWS:
मधुबनी: भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के मधुबनी जिला सचिव मंडल सदस्य एवं लोहा पंचायत पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज दो दिनों से मधुबनी में आंधी, तेज हवा, ओलावृष्टि और मुसला धार वारिस से किसानों को फ़सल का भारी क्षति हुई है, उन्होंने कहा कि किसानों के गेहूं,रहड़, मूंग,आम के फसल को भारी क्षति हुई है इसके साथ ही सब्जी, बीज, पौधा को भी बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। मवेशी का चारा पुरी तरह नष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसान-मजदूरों को गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के दामों में मूल्य वृद्धि कर महंगाई बढ़ा रही है। दुसरी तरफ प्राकृतिक आपदा से किसान परेशान हो रहे हैं। डबल इंजन की सरकार किसान मजदूर विरोधी सरकार है। उन्होंने सरकार से फसल क्षति का जांच की मांग करते हुए किसानों को अविलंब पर्याप्त मुआवजा देने की मांग किया है।