MADHUBANI / JAINAGAR NEWS:
मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिला के जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र स्थित बरही पंचायत के तारा टोल बिन टोली स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री श्याम बाबा के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा प्रतिमा स्थापित सह धार्मिक अनुष्ठान संगीत मय ज्योति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर में पूर्व से स्थापित श्री हनुमानजी के प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना कर हनुमानजी के प्रतिमा के बगल में श्री श्याम बाबा के प्रतिमा को पुजारी के द्वारा विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा कर श्री श्याम बाबा की प्रतिमा स्थापित किया गया। हनुमान मंदिर कमिटी के तत्वावधान में प्रतिमा स्थापित सह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के आयोजक सिंह परिवार एवं ग्राम वासियों के द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिए। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी स्व.त्रिवेणी सिंह के द्वारा विधि विधान के साथ मन्दिर का निर्माण कर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रभु श्री श्याम बाबा की प्रतिमा स्थापित कर पुजारी के द्वारा पूजा अर्चना करके श्याम बाबा के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा की गई है और धार्मिक अनुष्ठान सह संगीत मय ज्योति जागरण और भंडारा कार्यक्रम का आयोजन सर्व कल्याण हेतू किया गया । दिल्ली से आये पुजारी रंजीत सिंह चौहान द्वारा ज्योत जलाया गया ओर पूजा अर्चना मंगल पाठ सुंदर कांड किया गया। धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए अतिथियों, गायकों, कलाकारों को स्वागत कर सम्मानित किया गया। संगीत मय ज्योत जागरण में राजस्थान से आये गायक सुरेश कटारिया, गोरखपुर के गायक सचिन गुप्ता, मधुबनी के गायिका सपना झा, अंशु राठौड़, राहुल सुमन, कोमल ठाकुर समेत अन्य स्थानीय कई कलाकारों गायकों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्तमिय गीत संगीत की प्रस्तुतियां दी गई। उद्घोषक राम बाबू ने किया। गायकों और कलाकारों के गजब की जुगलबंदी देखने को मिली श्रोताओं को खूब झुमाया। गायकों कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी वाह वाही लूटी। कलाकारों के द्वारा मनोरम झांकिया की प्रस्तुतियां दी गई। भक्ति के रस में श्रोता श्रद्धालु सराबोर रहे। धार्मिक अनुष्ठान सह संगीत मय आयोजन से क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल हो गया। जय श्री श्याम जय वीर बजरंग बली के जयकारों जय घोष से क्षेत्र गुंजयमान हो गया। मन्दिर व प्रतिमा सजावट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भव्यता से बाबा का दरबार सजाया गया। आयोजकों ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन सर्व कल्याण हेतु, विपदाओं से बचाव, सभी की मंगल कामना की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार मे माथा टेका और आशीर्वाद लिया। श्याम प्रेमियों में कमिटी के सदस्यों समेत आयोजन समिति के शिव शंकर सिंह, रेणु देवी, संतोष सिंह परमार, रूबी सिंह, संजय सिंह, सिंह प्रियंका, नितिन कुमार सिंह, मुस्कान,आरुषि, रिद्धि, उमा शंकर सिंह समेत परिवार के सदस्यों ने अनुष्ठान के सफल आयोजन को लेकर सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
इस मौके पर समाज सेवी बृज किशोर यादव, मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रसाद राउत, विपिन बिहारी सिंह, शंकर कुमार, रौशन बैरोलिया, सुजीत सिंह, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, दया शंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में भाग लिया।

