MADHUBANI / BABUBARHI / EXTORTION NEWS:
मधुबनी/बाबूबरही: मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड मे रंगदारी नहीं देने पर मुखिया के साथ मारपीट करने की मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गये व्यक्ति पर रंगदारी मांगने वाले ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमला के दौरान बीचबचाव करने वाला का दांत तोड़ दिया। मामला थाना क्षेत्र के सर्रा पंचायत के मन्दनेश्व मध्य विद्यालय की है। इस सम्बंध में गिदरगंज गांव के मो सैयद ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है। गौरतलब है कि करने मदनेश्व गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में खेल मैदान के लिए कैंपस का ढलाई हो रहा था। इस दौरान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गीदरगंज गांव के मो जफर, मो कमरे आलम मो सफर आलम उर्फ सुतरी वहाँ पहुंच गया, तथा मुखिया से पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगा। रंगदारी नहीं देने पर सभी आरोपियों ने मुखिया के साथ मारपीट करने लगा। बीच बचाव में आए गिदरगंज गंज गांव के मो सैयद आए उन पे आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें मो सैयद का दांत और झगड़ा टूट गया। आवेदन में यह बताया गया है कि सभी नामजद आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं। अपराध की जगत में चंगला और सुतरी के नाम से चर्चित है। इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।