MADHUBANI / DEATH :
मधुबनी/बासोपट्टी: मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत डामु पंचायत के वार्ड संख्या-9 चिलिमिलिया गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के ही म्हांजी पोखड़ में स्नान करने गए 7 वर्षीय एक बच्चे की पोखड़ में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान संतोष मंडल के 7वर्षिय पुत्र कन्हैया कुमार के रुप में किया गया है। घटना करीब 12 बजे की बतायी जा रही है।
ग्रमीणों के अनुसार, बच्चा दोस्तों के साथ पोखड़ में स्नान करने गया था। गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वह पानी में डूब गया। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उधर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।
प्रशासन की अपील :
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को जलस्रोतों के पास अकेले न जाने दें और सतर्कता बरतें।