MADHUBANI / EDUCATION NEWS:
मधुबनी/लदनियां: मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय लदनियां के वरीय शिक्षक चंद्र देव यादव के आचरण के प्रति शिक्षकों में भारी आक्रोश व्यक्त है। प्रखंड के कई विद्यालयों के शिक्षकों ने सामूहिक रूप से जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को आवेदन देकर उनके कार्यपद्धति की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों को सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकों द्वारा दिए गए सामूहिक आवेदन के अनुसार विधालय के प्रधानाध्यापक किसी भी शिक्षकों का कार्यों का निपटारा वगैर चढ़ावे का नहीं करते हैं। गलत तरीके से मोटी रकम की मांग की जाती है। शिक्षकों के वेतन निर्धारण, वेतन भुगतान, पेंशन, आदि कार्यों में अवैध वसूली की जाती है और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। वेतन के नाम पर 100 रुपए तो टीडीएस के नाम पर 200 रुपए की उगाही की जाती है। इनके गलत व भ्रष्ट आचरण के कारण शिक्षक मानसिक रूप से तंग तबाह होते आ रहे है। आरोप है कि शिक्षकों के साथ इनके व्यवहार से प्रखंड क्षेत्र के विधालयों के शिक्षण कार्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। खासकर अनुसूचित जाति के कमजोर वर्ग के शिक्षकों को विशेष रूप से आर्थिक दोहन किया जा रहा है। इनके द्वारा विधालय में भी बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है। कारण ग्रामीणों में भी आक्रोश व्यक्त है। उनके विरुद्ध दिये गये शिकायती आवेदन पर कमल प्रताप, सरोज कुमार साफी, विष्णु कांत राय, नथुनी राम, राम देव राम, मोहम्मद इरफान अंसारी, अनिल कुमार, चन्द्र शेखर आजाद, महेश कुमार सिंह, सहित दर्जनों शिक्षक शामिल है। वहीं, शिक्षक चन्द्र देव यादव ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को एक साजिश, मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद बताया है।