MADHUBANI / DHARM NEWS:
मधुबनी/पंडौल: मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के संकोर्थ डिहबार बाबा स्थान में सनातन सेवा संघ के तत्वाधान में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। बुधवार इसे लेकर 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। कलश शोभा यात्रा डिहबार स्थान से पुरानी कमला नदी बाला घाट से जल लेकर कई गावों का भ्रमण करते हुए डिहबार स्थान पहुंचा।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चंद्रानन्द झाने बताया वृंदावन व मध्य प्रदेश से पधारे व्यासों के द्वारा संगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण कराया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से आचार्य पंडित विकास आनंद शास्त्री एलिया जी महाराज के द्वारा 10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक शाम 4:00 बजे से रात्रि 9 बजे तक कथा श्रवण किया जाएगा। पूर्ण आहुति, हरी कृतन अष्टयाम, व कन्या भोज के साथ समापन होगा।
मौके पर कथा वाचक पंडित आंनद विकास शस्त्री ने बताया पहली बार मिथिला नगरी में आने का सौभाग्य ठाकुड़ जी कृपा से मिली है, वो भी उगना महादेव जहाँ साक्षात दर्शन दिए थे। इस माटी में कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में सभी भक्तों को आना चाहिए व सात दिनों तक चलने वाले इस कथा ज्ञान यज्ञ में सम्मलित होकर पुण्य के भागी बने। कलश यात्रा में सनातन सेवा संघ के आचार्य दिव्य ब्यास, विधयानन्द यादव, सुजीत पासवान, पवन झा, शिवकुमार यादव, कामदेव माली, कुलदीप चौधरी, अशोक झा, धीरेन्द्र झा, गणेश यादव सहित समस्त संकोर्थ ग्रामीण वासी महिला-पुरुष शामिल हुए।