MADHUBANI / KHUTAUNA / AGRICULTURE:
मधुबनी/खुटौना: मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के साथ प्याज, लहसुन, लीची व आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
बारिश के कारण खुटौना व लौकहा बाजार की मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
किसानों ने बताया कि पहले ही लागत निकलना मुश्किल हो रहा था, ऐसे में अचानक आई इस आपदा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल गिर गई है।
तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण कई गांवों में गरीबों के फूस व एस्बेस्टस से बने कच्चे घर भी गिरने की सूचना है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
इधर, रात से ही प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी। विद्युत चालित मोटर से जलापूर्ति करने वाले घरों में पानी की किल्लत देखी गई। हालांकि दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
मौसम विभाग ने जिले में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। प्रशासन की ओर से अभी तक क्षति का आकलन नहीं किया गया है।