ELECTRICITY NEWS:
मधुबनी/खजौली:
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र में आंधी व बारिश के कारण बुधवार को दिनभर पूरे प्रखंड की विधुत सेवा बाधित रही। विद्युत सेवा बाधित रहने के कारण आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी। आमजन का सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बिजली आधारित छोटे-छोटे कुटीर उद्योग पूरी तरह दिनभर ठप रहा। सबसे अधिक समस्या मोबाइल चार्ज करने को लेकर हुई। लोग मोबाइल लेकर इधर-उधर भटकते देखे गए। समाचार प्रेषण तक प्रखंड क्षेत्र में विद्युत सेवा बहाल नहीं हो पाई थी।
इस बाबत जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रियरंजन झा ने कहा कि विद्युत सेवा बहाल करने को भरपूर प्रयास किया जा रहा है। शाम सात बजे तक विद्युत सेवा बहाल कर दी जाएगी।