MADHUBANI / AGRICULTURE NEWS:
मधुबनी/खजौली: मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात तेज आंधी के साथ हुई मूलाधार बारिश ने किसानों को व्यापक क्षति पहुंचाई है। किसानों के गेहूं व अरहर की फसल को अधिक क्षति पहुंची है। बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी गेहूं की फसल की कटनी कर उसे थ्रेसिंग के लिए खेतों में छोड़ रखा था, किन्तु तेज बारिश के कारण खेतों में पानी लग गई है। फलतः खेतों में काटकर रखा गया गेहूं का फसल पानी मे डूब गया है। आधी रात को अचानक बारिश शुरु होने के कारण किसी भी कृषक को अपनी फसल को कहीं सुरक्षित रखने का भी मौका नहीं मिला। वहीं तेज हवा के कारण खेतों में लगा गेहूं व अरहर की फसल जमीन पर गिर पड़ा है, जिस कारण अरहर में दाने आने की संभावना क्षीण हो गई है। स्थानीय किसान गौरीशंकर महतो, अरुण कुमार यादव, शुशील कुमार सिंह, चन्देश्वर महतो संतोष कुमार सिंह, सीताराम बताते है कि मंगलवार की रात हुई तेज बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश बनकर आई है। तैयार फसल को जब घर ले जाने की बारी आई, तो अचानक आई इस बारिश ने तो सारे मेहनत पर पानी फिर गया।