MADHUBANI NEWS:
मधुबनी/खजौली: मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के घुसकीपट्टी गांव में मंगलवार की रात बज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ठाहर गांव निवासी स्व० शिव कुमार दास के पुत्र प्रमोद कुमार,उम्र-22 के रूप में पहचान हुई है। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। जानकारी अनुसार मृतक युवक घुसकीपट्टी गांव निवासी स्व० राम दुलार यादव के पुत्र मनोज कुमार के रंभा पर ट्रैक्टर चालक के रुप में काम करता था। मंगलवार की रात घुसकीपट्टी व लक्ष्मीपुर गांव के बीच बधार में गेंहू की थ्रेसिंग के दौरान अचानक ट्रैक्टर में तेल खत्म हो गई। वे वहां अन्य मजदूर को छोड़कर तेल लाने के लिए निकला। इसी दौरान तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश होने लगी। वहीं काफी देर तक उनके वापस नहीं आने पर अन्य मजदूरों द्वारा उनकी खोजबीन किये जाने पर वह एक खेत में मृत पाया गया। मृतक युवक चार भाई था। पिता की मौत के बाद वह पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेजा गया है। मृतक युवक के भाई के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है।