MADHUBANI / BENIPATTI / KHAJAULI NEWS:
मधुबनी/बेनीपट्टी/खजौली: बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ डीकेबीएम चौराहा पर मुख्य सड़क पर सब्जी लदे अज्ञात पिकअप वैन की ठोकर से ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। मृतक होमगार्ड जवान की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के दतवार गांव के लक्ष्मण ठाकुर (55) के रूप में की गई है। वहीं मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के स्थानीय दतुआर ग्राम निवासी व बेनीपट्टी थाना में पदस्थापित होमगार्ड के जवान लक्ष्मण ठाकुर(55) का शव मंगलवार की दोपहर दतुआर गांव स्थित उनके घर पहुंचा। शव घर पहुंचते ही स्वजन में क्रंदन व चीत्कार शुरु हो गई। स्व० ठाकुर अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनके ज्येष्ठ पुत्र सोने लाल ठाकुर ने उन्हें मुखाग्नि दी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव शरण साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पिकअप वैन और चालक के संबंध में पता लगाया जा रहा है।
शंकर ठाकुर, मृतक लक्ष्मण ठाकुर के भाई और होमगार्ड जवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जवान बसैठ कैंप में प्रतिनियुक्त थे। इनके अलावे एक अन्य होमगार्ड जवान हरलाखी थाना क्षेत्र के कदवाही गांव के राजकुमार यादव भी प्रतिनियुक्त हैं। दोनों सोमवार की देर रात्रि में करीब 1:30 बजे डीकेबीएम चौराहा पर ड्यूटी में तैनात थे। साथ ही हर एक वाहनों को रोककर जांच कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे बेनीपट्टी की ओर से तेज रफ्तार सब्जी लदी एक अज्ञात पिकअप वैन आयी और होमगार्ड जवान लक्ष्मण ठाकुर को जोरदार ठोकर मार फरार हो गया। इधर, ठोकर लगने के बाद ड्यूटी में तैनात दूसरे होमगार्ड जवान ने बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी। जहां एसएचओ द्वारा एंबुलेंस भेजवाया गया।
एंबुलेंस आने के बाद घायल होमगार्ड जवान को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिये मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां के चिकित्सक ने जांच के बाद घायल होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया। उधर, ड्यूटी में तैनात दूसरे होमगार्ड जवान राजकुमार यादव के बयान के आधार पर थाना में अज्ञात पिकअप वैन व उसके चालक के खिलाफ थाना में कांड संख्या 84/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव शरण साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पिकअप वैन और चालक के संबंध में पता लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि होमगार्ड जवान स्व. ठाकुर का एक पिकअप की ठोकर से सोमवार रात निधन हो गया था।