MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के अतिमहत्वपूर्ण व व्यस्त सड़क खजौली टू सुक्की मुख्य सड़क करीब ढाई किलोमीटर तक स्थानीय बाबूबरही विधायक मीणा कामत की पहल के बाद चौड़ीकरण करने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर किया है।
जानकारी हो कि खजौली टू सुक्की मुख्य सड़क सीधे तौर पर सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल को जोड़ती है। स्थानीय बाजार की गिट्टी मंडी इसी सड़क के किनारे रहने के कारण छोटी बड़ी वाहन की लगातार आवाजाही बने रहने के स्थिती में सड़क की चौड़ीकरण की मांग कई बर्षों से किया जा रहा था। काफी व्यस्त सड़क रहने के साथ सड़क की चौड़ीकरण कम रहने के कारण इस सड़क दुर्घटना एक आम बात बना हुआ हैं।
वहीं, विधायक मीणा कामत के पहल पर उक्त सडक की चौड़ीकरण प्रशासनिक स्वीकृत मिलने के बाद लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।