MADHUBANI NEWS:
मधुबनी: सीपीएम के मधुबनी जिला सचिव मंडल सदस्य एवं लोहा पंचायत पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा ने प्रेस बयान में कहा कि जिला पदाधिकारी मधुबनी को कलुआही प्रखंड अंतर्गत लोहा पंचायत के लोहा,केवटा,शुभंकरपुर पश्चिमी कोशी शाखा नहर को अविलंब चालू करने की मांग किया गया था। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि पश्चिमी कोशी लोहा शाखा नहर में पानी चालू हो जाने से हजारों एकड़ जमीन सिंचित हो सकती है और किसानों को अनाज पैदावार में काफी बढ़ोतरी होगी।
इस बाबत जिला पदाधिकारी मधुबनी अरविंद कुमार वर्मा ने उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार मधुबनी के माध्यम से जांच कर कार्रवाई शुरू करने की आदेश दिया है, जिस पर कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल जयनगर, कार्यपालक अभियंता पश्चिमी कोशी नहर दरभंगा जनवरी 25 को निदेश दिया गया है कि संयुक्त जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए कृत कारवाई से संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय को शीघ्र सुनिश्चित करने का आदेश दी गई है।
वहीं, माकपा नेता लोहा पंचायत पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा ने कहा कि जिला पदाधिकारी के जांच पर अभी तक तीन महीने बीत जाने के बाबजूद कार्यपालक अभियंता उच्च पथ जयनगर और पश्चिमी कोशी नहर कार्यपालक अभियंता दरभंगा द्वारा जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध नहीं किया गया है, अभी तक जांच नहीं किया जाना लापरवाही है। जिला पदाधिकारी के आदेश को गंभीरता से नहीं लेना अपने आप में अपराध है, इस बार समय पर नहर में पानी नहीं पहुंचा, तो बड़ी प्रतिरोध होगा। लोहा पंचायत के किसान काफी गुस्से में है। एनएच-527बी पर एक पुल के निर्माण की आवश्यकता है।
श्री झा ने कहा कि जिला पदाधिकारी के जांच पर कार्रवाई शुरू नहीं किया गया, तो किसान लोहा शाखा नहर को चालू करने के लिए सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। अविलंब पश्चिमी कोशी लोहा शाखा नहर को चालू करने की मांग की है।