MADHUBANI NEWS:
मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिले के जयनगर बस्ती पंचायत के बाबा पोखर के नजदीक अंग्रेजों को धुल चटाने वाले 1857 के महान स्वतंत्रता संग्राम योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का लाखों रुपया के लागत से स्मारक का शिलान्यास जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया ममता सिंह के द्वारा किया गया।
स्थल पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह ने कहें कि करीब छः फिट ऊँचा मंच पर घोड़ा पर सबार बाबु वीर कुंवर सिंह का भव्य स्मारक का निर्माण होगा और हर हाल में अगस्त में स्मारक निर्माण का अंतिम रूप देने के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम के योध्दा वीर कुंवर सिंह के परिवार के सदस्यों के द्वारा उद्घाटन कराई जाएगी।
शिलान्यास स्थल पर राम जानकी पार्क के सचिव भूषण सिंह अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर राम जानकी मंदिर के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, पैक्स अध्यक्ष शशि शेखर सिंह, सुभाष सिंह, अमरेंद्र सिंह, लालु चौधरी, माधव कुंवर, नरेन्द्र ऊर्फ उधव कुंवर, गौरीशंकर सिंह, बिट्टू सिंह, रामबाबू सिंह, सोनू झा, शिवजी यादव, किष्ण कुमार यादव, हिरा दास, राम सिंह, शंकर दास, मुने मुखिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।