MADHUBANI/RAIL NEWS:
मधुबनी/खुटौना: मधुबनी जिले मे झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू होने के बावजूद लोगों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर पूर्व उप मुखिया संतोष साह ने रेलवे प्रशासन से ट्रेन के समय में बदलाव की मांग की है।
श्री साह ने बताया कि करीब आठ साल बाद इस रेलखंड पर ट्रेन सेवा बहाल हुई है। लेकिन ट्रेन की वर्तमान समय सारिणी से स्थानीय यात्रियों व व्यापारियों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में छोटी लाइन के समय लौकहा से सकरी तक ट्रेन चलाई जाती थी, जिससे लोगों को सीधा लाभ मिलता था।
अब बड़ी लाइन पर लौकहा से सिर्फ झंझारपुर तक ट्रेन चलाई जा रही है। इससे न तो यात्रियों को सहूलियत मिल रही है और न ही सरकार को राजस्व का लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि लौकहा से पटना तक चल रही ट्रेन की भी समय सारिणी यात्रियों के अनुकूल नहीं है।
संतोष साह ने रेलवे प्रशासन से आग्रह किया कि ट्रेन के समय में बदलाव कर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जाए, ताकि स्थानीय व्यापारियों और आम यात्रियों को लाभ मिल सके।