MADHUBANI/ PAX NEWS: मधुबनी/पैक्स: मधुबनी जिले के राजनगर प्रखण्ड अन्तर्गत रामपट्टी, मंगरौनी दक्षिण नगर निगम पैक्स तथा रांटी नगर निगम पैक्स एवं बेनीपट्टी प्रखण्ड अन्तर्गत बेतौना पैक्स, कटैया पैक्स, बनीपट्टी नगर पंचायत पैक्स तथा बेहटा नगर पंचायत पैक्स (कृषि साख सहयोग समिति) का निर्वाचन होगा, साथ ही मतगणना राजनगर प्रखण्ड अन्तर्गत पैक्स का प्रखण्ड कृषि कार्यालय के सभागार कक्ष, राजनगर में तथा बेनीपट्टी प्रखण्ड अन्तर्गत पैक्स का मतगणना टी०पी०सी० भवन, प्रखण्ड परिसर बेनीपट्टी में होगा। इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी(स०स०) सह जिला दंडाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान/मतगणना संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निदेश भी दिया गया है।
राजनगर प्रखण्ड के रामपट्टी, बेनीपट्टी प्रखण्ड के बेतौना एवं कटैया कृषि साख सहायता समिति (पैक्स) निर्वाचन को लेकर वरीय दंडाधिकारी के रूप में राकेश कुमार, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, सदर, मधुबनी एवं प्रशांत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेनीपट्टी को तथा पुलिस पदाधिकारी के रूप में हरिशंकर चौधरी, राजनगर थाना एवं संतोष कुमार, बेनीपट्टी थाना को नामित किया गया है।
वहीं, सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में अश्विनी कुमार झा, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, राजनगर एवं जितेन्द्र कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, बेनीपट्टी एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार, राजनगर थाना एवं शशिभूषण सिंह, बेनीपट्टी थाना को प्रतिनियुक्त किया गया है।
मतदान के दिन किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अनुमंडल नियंत्रण कक्ष एवं जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा पल-पल की निर्वाचन सम्बंधित गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।
उक्त निर्वाचन के अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, मधुबनी राजनगर प्रखण्ड में होने वाले मतदान तथा अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, बेनीपट्टी प्रखण्ड में होने वाले मतदान के विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जोनल दण्डाधिकारी/जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे एवं भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का निदेश जिला दंडाधिकारी द्वारा दिया गया है।