MADHUBANI/KAHJAULI NEWS:
मधुबनी/खजौली
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर गांव के वार्ड संख्या-13 में जमीनी विवाद को लेकर लाठी व डंडे से पीट-पीटकर एक महिला की पड़ोसियों द्वारा गत दिनों की गई हत्या के एक मामले में नामजद, फरार नौ आरोपियों के घर पर सोमवार को स्थानीय थाना पुलिस द्वारा इश्तेहार चस्पाय गया। न्यायिक दंडाधिकारी मधुबनी की अदालत द्वारा जारी आदेश के आलोक में एसआई सह कांड के अनुसंधानक लोकेश कुमार के नेतृत्व में घटना में नामजद आरोपी अनिता देवी, राम विलास सिंह, राम कुमार सिंह, मूंगिया देवी, मंजू देवी, गुलाब देवी, दिवाकर कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार आदि के घर इश्तेहार चस्पा कर उन्हे उपस्थित होने को निदेशित किया गया। कांड के अनुसंधानक ने बताया कि निर्धारित समय के अन्दर नामजद सभी आरोपी अगर हाजिर नहीं होते हैं, तो सभी के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

