MADHUBANI/ MADHWAPUR NEWS:
मधुबनी/मधवापुर: मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड मे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के बैरवा स्थित ब्रिलिएंट सेकेंड्री स्कूल सह कोचिंग सेंटर में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज चौधरी, मुखिया शंभू पासवान, प्राइवेट स्कूल संगठन के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, शिक्षक हीरा प्रसाद, रूपेश कुमार, समाजसेवी लालू यादव, दिगम्बर महतो, मो० वारिस और रतीश झा समेत अन्य शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद आगत अतिथियों को शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर राम प्रवेश सहनी ने पाग, दोपट्टा, फुल माला और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रखंड टॉपर साहरघाट निवासी भविश कुमार नायक की पुत्री आशु कुमारी, जो मैट्रिक में 457 अंक प्राप्त कर शिक्षण संस्थान समेत प्रखंड का मान बढ़ाया है। उन्हें मेडल और मोमेंटो देकर उत्साहित किया गया। इसी तरह करण कुमार 446, सूरज कुमार, 431, चांदनी कुमारी 429, रोहित कुमार 429, गायत्री कुमारी 424, भारती कुमारी 422, मो० नूर आलम 412, रोहित 412 और प्रगति कुमारी 409 अंक प्राप्त समेत 61 छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने एक सुर मे कहा कि लगातार कई वर्षों से इस संस्थान के बच्चे प्रखंड टॉपर होते आ रहे है और अपने समाज का नाम रौशन कर रहे है। इसी तरह सभी बच्चों को चाहिए कि सच्ची लगन से पढ़ाई करें। क्योंकि देश का भविष्य आप लोग है, इसी में कोई आइपीएस, तो डॉक्टर बनकर देश की सेवा करेंगे।

