MADHUBANI/ RAHIKA NEWS:
मधुबनी/रहिका: मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के मलंगिया गांव में चैती नव दुर्गा पूजा समिति खांजीपुर मलंगिया के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से माता रानी के प्रतिमा विसर्जन किया गया विसर्जन में ग्रामीणों व दूरदराज से आए हजारों-हजार की संख्या में लोगों ने भी भाग लेकर माता रानी के विदाई यात्रा में शामिल हुए जयकारों से गूंजता रहा मंदिर परिसर।बताते चलें कि मिथिला के प्रसिद्ध नाट्यकार, साहित्य अकादमी पुस्कृत महेंद्र मलंगिया के जन्म स्थली गांव में सन 1991 से ही दुर्गा पूजा मनाया जाता है।दुर्गा पूजा ग्रामीणों के सहयोग से परमानन्द कुंवर के नेतृत्व में 2014 तक किया गया। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से इस पूजा का कमिटी सचिव संतोष कुंवर, अध्यक्ष ब्रज नारायण झा उर्फ खुरखुर झा को पद सौंपा गया, तब से आज तक सभी ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ चैती दुर्गा पूजा मनाया जा रहा।
मौके पर पूजा कमिटी अध्यक्ष बृज नारायण झा उर्फ खुरखुर झा ने बताया कि माता रानी सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस दरबार में जो भी आते हैं, झोली भड़ कर जाते हैं। यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग भी मन्नत पूरी होने पर माता रानी की सोने की जेवरात चढ़ावा चढ़ाते हैं। पिछले बार भी एक भक्त इस्मलाम को मानने वाला मुस्लिम मोहम्मद खुर्शीद ने सोने का नाथिया के साथ इस बार भी देवी भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर माता रानी को सोने की टीका,नथिया,बिंदी, छक,हार चढ़ावा चढ़ाये। एक भक्त ने तो मनोकामना पूर्ण होने पर माता रानी को 51 किलो लड्डू का प्रसाद चढ़ाये।
इस मेले में कमेटी के द्वारा यथासंभव खर्च किया जाता है और सबसे बड़ी बात है कि यहां पर 35 वर्षों से पूजा किया जाता है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई शांति भंग नहीं हुआ है। प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहता है। मेले में लगभग 06 से 07 लाख रुपया खर्च किया जाता है। इस मंदिर में लोगों की श्रद्धा और सहयोग से मंदिर का विकास हो रहा है। मंदिर परिसर मे रामनवमी के दिन महा भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमे आस पास गांव के कुंवारी कन्या,बटुक प्रशाद ग्रहण करते हैं। पूजा में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के सभी गांव देवी भक्तों ने भी माता रानी का अंतिम विदाई को लेकर बड़ी ही भावुक नजर आए भक्तों ने भी माता रानी की अंतिम दर्शन नम आंखों से विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर किए, साथ ही अगले वर्ष आने के लिए माता रानी के चरणों में अर्जी दाखिल की। बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने भी माता रानी के दरबार में माथा टेक दर्शन किए तथा सभी सनातन धर्मियों व देवी भक्तों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी।
वही राजद युवा नेता आसिफ अहमद माता के दरबार में पहुंच देवी का दर्शन किये, साथ ही उन्होंने भक्तो से मिलकर आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे दुर्गा पूजा मनाने की अपील किये। उन्होंने यह भी कहा की इस त्योहार पर सभी को हार्दिक बधाई देते हैं। हजारों हजार की संख्या माता रानी के दर्शन कर मेले का आनंद उठाने पहुंचते। माता रानी की अंतिम विदाई मंदिर परिसर के बगल के पवित्र सरोवर में किया जाता है।
मेले में विभिन्न प्रकार के मीना बाजार के साथ मिठाई, खिलौने, झूले, छोले-भटूरे, गोलगप्पे,आइसक्रीम आदि प्रकारों की दुकानें लगाई गई है।

