VOLLYBALL/SPORTS
मधुबनी/जयनगर: बिहार को पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित खेल आयोजन 4 मई से 15 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका आयोजन पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया जाना तय है।
इस आयोजन के लिए राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में चयन प्रक्रिया और प्रशिक्षण शिविर भी प्रारंभ हो गए हैं।
इसी क्रम में बिहार की महिला और पुरुष बॉलीबाल टीमों के लिए प्रशिक्षण शिविर 20 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक नालंदा जिले के बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में फाइनल चयन अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं अर्जुन पुरस्कार एवं द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित श्रीधरन सर तथा झारखंड पुलिस के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस चयन प्रक्रिया में मधुबनी जिले के जयनगर शहर के निवासी बब्लू पंजियार की सुपुत्री चांदनी कुमारी ने बिहार अंडर-18 बालिका बॉलीबाल टीम में अपनी जगह पक्की की है। चांदनी की इस उपलब्धि को लेकर जयनगर प्रखण्ड सहित पूरे मधुबनी जिला में खुशी की लहर है।
बता दें कि चांदनी कुमारी का दो बार नेशनल और स्टेट खेलने के लिए सिलेक्शन हो चुका है। इनके परिवार मध्यमवर्गीय परिवार से आता है, जिसमें दो बहन और एक भाई है, जिसमें ये सबसे छोटी है। इनके पिताजी बब्लू पंजीयार व्यवसाई हैं, और माता सविता देवी जी एक एनजीओ के लिए पूर्व मे कार्यरत थी।
इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में चेयरमैन कैलाश पासवान, डिप्टी चेयरमैन माला देवी, वार्ड पार्षद हनुमान मोर, समाजसेवी शिबू गुप्ता, पिंटू गुप्ता, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कामिनी साह,मुन्नी देवी,सुनीता,सरिता,सबिता,माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के कोर्डिनेटर अमित कुमार राउत,संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,उपेन्द्र नायक,परमानंद ठाकुर,गणेश काँस्यकार, अध्यक्ष सचिन सिंह,उपाध्यक्ष विकास चंद्रा,माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के अध्यक्ष ई. रोहन रंजन सिंह,लक्ष्मण यादव,गौरीशंकर छपरिया,अमित अमन,प्रथम कुमार,हर्षवर्धन,पप्पू पुर्वे,संतोष शर्मा,राहुल सूरी,विवेक सूरी,सुमित पंजीयार,नवीन साह,मिथिलेश महतो,निरंजन यादव,अमित महतो,सुमित कुमार राउत समेत कई लोगों ने बधाई दी है।