SSB NEWS
मधुबनी: मधुबनी जिले मे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अलग-अलग कार्यवाहियों में नेपाली शराब की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में शराब जब्त की।
पहली कार्यवाही 06 अप्रैल 2025 को सीमा चौकी सिमराही के जवानों द्वारा की गई। चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान, भारतीय क्षेत्र में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब की बोतलें बरामद की गईं। सीमा स्तंभ संख्या 276/5 से 10 मीटर भारतीय क्षेत्र में 119 बोतलें नेपाली सोफी (300 मिली), 11 बोतलें मैकड्वेल की (180 मिली) शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। इस कार्रवाई में एक तस्कर शैवान कुमार (19 वर्ष), पुत्र धनिक लाल, निवासी जोगिया, थाना जयनगर, जिला मधुबनी (बिहार) को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी जब्ती 07 अप्रैल 2025 को सीमांत चौकी जानकीनगर के जवानों द्वारा की गई, जब उन्हें गुप्त सूचना मिली। एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान, सीमा स्तंभ संख्या-277/46 से 800 मीटर भारतीय क्षेत्र में मझौरा पंचायत घर के समीप मोटरसाइकिलों पर तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब की 60 बोतलें ब्रिक्स (300 मिली) और 1110 बोतलें दिलवाले देसी शराब (300 मिली) बरामद की गई। इस कार्रवाई में एक तस्कर धीरज कुमार चौपाल (33 वर्ष), पुत्र विमल मंडल, निवासी कौवाहा, थाना बासोपट्टी, जिला मधुबनी (बिहार) को गिरफ्तार किया गया।
दोनों मामलों में जब्त की गई शराब, बरामद मोटरसाइकिल और गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु बासोपट्टी थाने को सौंप दिया गया है।
इस सफलता पर संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट(प्रचालन) ने जवानों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की सतर्कता और समर्पण से तस्करी पर काबू पाया जा सकता है।
वहीं, इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल लगातार अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए सीमाओं की सुरक्षा में तत्पर है।