मधुबनी/खजौली: मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के दतुआर गांव स्थित विषहारा स्थान के परिसर समाजिक स्तर पर एक आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजित आम सभा की अध्यक्षता पंसस श्रीनाथ नागमणी ने किया, जहां पुराने कमिटी को भंग कर नए कमिटी का गठन किया गया। इस मौके पर सर्वसम्मति से समाजसेवी दिलीप कुमार सिंह को एक बार पुनः अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। वही, सूर्य नारायण यादव को उपाध्यक्ष, गजेन्द्र प्रसाद सचिव, बालेश्वर पासवान उप सचिव, हरे राम ठाकुर कोषाध्यक्ष, महावीर ठाकुर को उप कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया।
इस दौरान पुनः अध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार सिंह को मनोनीत किए जाने पर पर उन्होंने सम्पूर्ण ग्रामीणों के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर मुखिया बब्लू महतो, सरपंच गणेश ठाकुर, राम विनय सिंह, नवीन सिंह, चंदेश्वर प्रसाद राम, मिथिलेश साहू, राधा नंदन सिंह, हरि सदाय, ललन सिंह, चंद्र मोहन यादव, दीपक कुमार सिंह, बिनोद कुंवर, रजनीश कुमार सिंह, विष्णुदेव राम, सुनील कुमार सिंह, फेकन सदाय, लोचन सदाय, शम्भु सदाय, जय किशोर सिंह, लक्ष्मी दास, रामचंद्र दास, परीक्षण राम, उपेंद्र राम, सोनेलाल, उदय कुमार सिंह, सत्यनारायण यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।