मधुबनी/रहिका: मधुबनी जिले क़े रहिका प्रखंड क्षेत्र क़े मलंगिया पंचायत क़े डुमरी पट्टी जगत नवटोली की कपिलदेव यादव की पुत्री स्वीटी कुमारी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 465 अंक लाकर अपने कोचिंग संस्थान के साथ स्कूल पंचयत और क्षेत्र क़े साथ माता-पिता का नाम रोंशन किया। गांव क़े लोगों क़े साथ बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर ऊर्फ बचौल, क्षेत्र संख्या 24 जिला परिषद प्रतिनिधि मधु राय, मलंगिया पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रेयाज अहमद, भावी मुखिया प्रतिनिधि डुमरी महंथ, रॉय कृष्णा कोचिंग सेंटर क़े संस्थापक एवं शिक्षकों ने स्वीटी कुमारी को मिथिला रीति रिवाज़ क़े अनुसार फूल माला, पाग एवं दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना एवं ढेर सारी शुभकामनायें क़े साथ बधाई दिए।
मौके पर विधायक ने कहा कि एक छोटे से गांव से कोशों दूर पाँव पैदल या साईकिल से जाकर अपनी कड़ी मेहनत क़े बाद जो सफलता प्राप्त की, ऐसे बच्चों को मेरे तरफ से ढेर सारी शुभकामनायें बधाई।
वही, मधु राय ने कहा की जिस तरह स्वीटी कुमारी ने गणित मे 98अंक क़े साथ कुल 465अंक लाकर अपने गांव क़े साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया हैँ, उनके माता-पिता व स्कूल और कोचिंग संस्थान को भी बधाई, जिन्होंने सफलता मे अपना सहयोग दिया है।
इस संदर्भ मे राय कोचिंग सेंटर कपिलेश्वर स्थान क़े डायरेक्टर संजय राय से पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान क़े बीस छात्रों ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 400 से ऊपर अंक प्राप्त किये हैँ। जिसमे स्वीटी कुमारी 465 अंक लाकर दूसरे स्थान प्राप्त की हैँ, वही 477 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान आयुष कुमार हर्ष ने प्राप्त किया हैँ। कोचिंग संस्थान क़े सभी बच्चे उतीर्ण हुए। लेकिन जिन बच्चों को 400 से कम अंक आया हैँ, उन बच्चे को कहना चाहता हूं कि कम नंबर कभी कभी हतोत्साहित करने नहीं प्रत्तोत्साहित भी करता है। अच्छे मन से पढ़ाई करना है सफलता जरूर मिलेगा। कोचिंग संस्थान क़े आयुष कुमार हर्ष ने 477 अंक, दूसरे स्थान पर मलंगिया पंचायत क़े डुमरी नवटोली गांव निवासी कपिलदेव यादव क़े पुत्री स्वीटी कुमारी ने 465 अंक लाकर कोचिंग संस्थान क़े साथ अपने पंचायत क़े साथ अपने गांव का नाम रोशन किया हैँ। वही स्वीटी कुमारी ने बताई की मुझे आगे पढ़ कर आईएएस बनना हैँ और अपने गांव का नाम रोशन करना हैँ। इस सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने माता पिता क़े साथ गुरुजनों को जाता है, जिन्होंने मुझे इस सफलता तक पहुंचने का काम किया हैँ।
संस्थान क़े डायरेक्टर ने कहा की हमारे कोचिंग संस्थान के सभी उत्तीर्ण छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं संग बधाई साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि इसी तरह कामयाबी हासिल करते रहे। साथ ही उन अभिभावक को धन्यवाद देता हूं की कोचिंग संस्थान को इस लायक समझा और अपने बच्चे को मेरे कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए मौका दिया। मैंने भी अपना कर्तव्य निभा कर बच्चे के लक्ष्य हासिल करने में सहयोग करने का काम किया।
इस मौके पर समाजसेवी गणेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, रामइक़बाल यादव क़े साथ गांव क़े अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।