मधुबनी/कलुआही: मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के मधेपुर मे श्री श्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित चैती नवरात्रा में नवमी तिथि को श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले आठ दिनों से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा समिति के अध्यक्ष राम पदारथ चौधरी, संयोजक मनोज चौधरी, रामधारी पासवान, उदयकांत चौधरी सहित कई लोगों ने बताया यहां नवरात्रा में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है एवं रविवार की रात्रि मैथिली प्रोग्राम कलकतिया वाली का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, मधेपुर, लोहा सहित सभी जगह में भ्रमण किया एवं पूजा-अर्चना किया।