मधुबनी/जयनगर: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी पर्व शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास धूम धाम के साथ मनाया गया। इसी कड़ी मे मधुबनी जिले के जयनगर शहर मे रामनवमी के उपलक्ष्य में बजरंग अखाड़ा,जयनगर के तत्वावधान में बैंड बाजे ढोल नगाड़ों और श्री राम दरबार समेत अन्य देवी-देवताओं की मनरोरम झांकिया के भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले और ग्रामीण क्षेत्रों के बजरंग अखाड़ा, कमला रोड, बस्ती पंचायत देवधा, अकोन्हा, उसराही समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्र के मंदिर परिसर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथों में ध्वज लिए झांकिया के साथ आयोजन स्थल बजरंग अखाड़ा कार्यालय स्थल पर पहुँचे, जहाँ से कड़ी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा प्रारंभ हुआ।
- जय श्री राम के जयकारों उद्घोष से गुंजयमान हुआ क्षेत्र
- कई धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित
- एसडीएम एवं डीएसपी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष द्वारा बड़ी संख्या में चप्पे-चप्पे पर की गई थी बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
- कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई शोभायात्रा
- शोभायात्रा में प्रभु श्री राम दरबार समेत कई झांकिया बना रहा आकर्षण के केंद्र
इससे पूर्व प्रभु श्री राम, राम भक्त हनुमानजी की प्रतिमा की विधि वत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई।
शोभायात्रा में जयनगर एसडीएम वीरेंद्र कुमार, डीएसपी विपल्व कुमार, थाना अध्यक्ष अमित कुमार, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ कुमारी सुजाता समेत अन्य पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल एसएसबी जवान के साथ शोभायात्रा के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा को लेकर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारीयों और एसएसबी एवं पुलिस बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे।
आयोजन समिति के सदस्यगण और स्वयं सेवक भी काफी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे थे। शोभायात्रा में शामिल होने को लेकर श्रद्धालुओं के आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल महिला, पुरुष, युवा, युवतियां झूमते-नाचते-गाते जय श्री राम के जय घोष नारे लगा रहे थे और भक्ति गीत-संगीत से क्षेत्र गुंजयमान और भक्तिमय हो रहा था। शोभायात्रा को औऱ मनोरम झांकिया को देखने को ले श्रद्धालुगन सड़क किनारे खड़े होकर यात्रा का स्वागत फूल बरसा कर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर रामनवमी की शुभकामनाएं दे रहे थे। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर, गुरुद्वारा कमिटी, जयनगर समेत सामाजिक संस्थाओं आम लोगों के द्वारा पानी और सरबत प्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा क्षेत्र भर्मण कर आयोजन स्थल पहुँच कर पुनः अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर लौट गये। सभी राम धुन में राममय हुए थे। क्षेत्र राम मय हो गया। क्षेत्र के गली-मोहल्ले में पताका, झंडा से सजाया गया था। शोभायात्रा झांकिया आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
इस मौके पर चेयरमैन कैलाश पासवान, अरविंद तिवारी, नगर पुरोहित राजू तिवारी, कल्पना सिंह, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी मंडल, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कामिनी साह, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, संजय महतो, रंजीत पासवान, रंजीत गुप्ता, संतोष साह, शम्भू गुप्ता, गणेश पासवान, शम्भू प्रसाद, सचिन सिंह, अनिल सिंह, शिव शंकर ठाकुर, धिरेन्द्र झा, मोती लाल यादव, राजेश सिंह, विनय सिंह, राजेश गुप्ता, सरोज गोहीवार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, मनीष जायसवाल, गोपाल भगत, गुड्डा मण्डल, हरे राम चौधरी, शिक्षक कैलाश पासवान, दीपक, विजय, अमित महतो समेत समिति के सदस्यों और बड़ी संख्या में स्वयं सेवको एवं गणमान्य लोगों ने शोभायात्रा को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
राम नवमी के अवसर पर क्षेत्र में कई धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन के तहत अष्टयाम मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ भजन कीर्तन जागरण भंडारा का आयोजन किया गया। क्षेत्र के राम जानकी मंदिर महावीर मंदिर, मनोकामना काली मंदिर, दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना भजन कीर्तन संगीतमय जागरण का आयोजन किया गया। मंदिरों पूजा-पाठ और दर्शन को लेकर श्रद्धालुभक्त जनो की भीड़ देर शाम तक जारी रहा। वही घरों में लोगों ने पूजा अर्चना की।

