मधुबनी/रहिका: मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के मलंगिया गांव में चैती नव दुर्गा पूजा मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं की खोईछा भरने को लेकर काफी भीड़ देखने को मिला। महिला श्रद्धालुओं ने माता रानी को हर्षोल्लास के साथ खोइछ भरकर माता रानी को प्रसन्न करने में जुट गए, तो वही कुछ भक्तों ने अपने अपने बच्चे को मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मुंडन करवाएं, साथ ही कुमारी कन्या एवं बटूको को भोजन मंदिर परिसर में कराएं।
आपको बता दें कि चैती नवरात्रि में मां दुर्गा के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को यानी आठवें दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी का पूजन किया जाता है।
धार्मिक मान्यता है कि अष्टमी तिथि पर सच्चे मन से मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मां महागौरी को ममता की मूरत कहा जाता है। प्रखंड क्षेत्र के मलंगिया के चैती नवदुर्गा पूजा 35 वर्षों से होते आ रहा है यहां पर देवी भक्तों का काफी भीड़ रहती है। पूजा में मेले में काफी भीड़ देखने को मिलता है, तथा संध्या में भजन सकीर्तन कार्यक्रम किया जाता है। संध्या में माता रानी की आरती में काफी महिला पुरुष बच्चे लोग मंदिर परिसर पहुंच आरती में भाग लेते है। देवी भक्तो ने कहा माता रानी सच्चे दिल से आराधना करने वालों की मनोकामना पूर्ण करते हैँ। रामनवमी क़े दिन कुमारी पूजन क़े साथ हजारों कुमारी व बटुको को भोजन कराया गया।

