पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० विभय कुमार झा ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं और सीता नवमी के अवसर पर पुनौरा धाम में माता सीता के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए मिथिला वासियों से एकजुट होने की अपील की है।
डॉ० विभय ने कहा, “रामनवमी भगवान श्रीराम के आदर्शों की याद दिलाती है और हमें धर्म, सत्य और कर्तव्य की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। इसी तरह, हमें माता सीता के जीवन से भी बलिदान, शील और शक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। इसलिए, यह आवश्यक है कि हम मिथिला के गौरव पुनौरा धाम में माता सीता के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर निर्माण के लिए मिलकर प्रयास करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि मिथिला की संस्कृति और विरासत को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए सीता मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को अपनी सभ्यता और परंपरा पर गर्व हो।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुनौरा धाम में भव्य सीता मंदिर निर्माण की बात कही थी, जिससे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिला है। डॉ० विभय ने कहा कि यह समय है जब राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर, हर मिथिलावासी को इस पहल में योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी युवाओं से भी आह्वान किया कि वे इस सांस्कृतिक आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मिथिला की पहचान को संपूर्ण भारत में पुनर्स्थापित करने का संकल्प लें।

