मधुबनी: चैत्र नवरात्र को लेकर मधुबनी जिला में माहौल भक्तिमय है। मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मधुबनी शहर के गंगासागर पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम से पूजा किया जा रहा है। वही चैत्र नवरात्र को लेकर पूजा पंडालों के पट खुलते ही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मधुबनी विधानसभा के विधायक समीर महासेठ ने कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इसी क्रम में समीर महासेठ गंगासागर पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे और मां भगवती का दर्शन किया। इसके साथ ही मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हुए जिले के खुशहाली, सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना किया। इसके साथ ही सभी भक्तों को दुर्गा पूजा की बधाई दिया।
इस दौरान पूजा पंडाल में मौजूद पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर पूजा को लेकर होने वाली परेशानियों का जानकारी लेते हुए किसी भी तरह की परेशानी होने पर उनसे संपर्क करने का आग्रह किया।

