मधुबनी/लौकहा: मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौरा गांव के समीप शुक्रवार देर शाम ब्राउन शुगर की तस्करी की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची एसएसबी 18वीं वाहिनी की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक एसएसबी जवान को पैर में गोली लग गई।
घायल जवान को तुरंत इलाज के लिए खुटौना सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर लौकहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसएसबी के सहयोग से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी राजीव कुमार एवं खुटौना थाना क्षेत्र के ब्लानपट्टी निवासी सुभाष कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने ब्राउन शुगर तस्करी की गतिविधि की जानकारी दी है। वहीं तीसरा आरोपी धवही गांव निवासी नरेश कुमार यादव फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना के बाद एसएसबी ने दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु लौकहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
हालांकि, घटना स्थल से न तो ब्राउन शुगर की बरामदगी हुई है और न ही गोली के खोखे का कोई साक्ष्य मिला है। घटना के संबंध में अधिकारियों ने पुष्टि तो की है, लेकिन स्पष्ट जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं।
इधर, घटना के बाद सीमावर्ती इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।