मधुबनी/खुटौना: मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत खुटौना और ललमनियां थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में खुटौना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कलरीपट्टी गांव में एक घर पर छापेमारी कर 8 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। मौके से गृहस्वामी राजकुमार राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, दूसरी कार्रवाई ललमनियां थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान कोलहट्टा मुसहरी के पास की। शुक्रवार की शाम एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी लेने पर 90 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी विक्की कुमार के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
