मधुबनी/खुटौना: मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड में रामनवमी के पावन अवसर पर क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में खुटौना प्रखंड क्षेत्र में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर खुटौना बीडीओ गिरीश चंद्रा, सीओ विजय प्रकाश, खुटौना, लौकहा और ललमनियां थानों के थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। फ्लैग मार्च की शुरुआत खुटौना थाना से हुई, जो गांधी चौक-बड़ी मस्जिद-अम्बेडकर चौक-शास्त्री चौक होते हुए दुर्गा मंदिर परिसर तक पहुंची। इसके बाद मार्च का कारवां इंदिरा चौक-बरैल चौक-छार्रापट्टी-दुर्गीपट्टी होते हुए कुशमार चौक तक गया। इस दौरान पुलिस बल ने क्षेत्रवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। प्रशासन ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की गई है।

