मधुबनी/राजनगर: मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र मे रामनवमी उत्सव एवं चैती दुर्गा पूजा पर्व अवसर विधि व्यवस्था बनाए शांतिपूर्ण वातावरण मे मनाने को लेकर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने जाने को लेकर थाना क्षेत्रों मे एएसपी मनोज राम के नेतृत्व मे राजनगर थाना क्षेत्र मे बीएमपी जवानों के साथ फ्लैग निकाली गईं। जिसमें एएसपी मनोज राम, खजौली अवर निरीक्षक अभय कुमार, थानाध्यक्ष सचिन कुमार, ट्रेफिक डीएसपी सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन, अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार, एसआई राधा कृष्ण प्रसाद, प्रशिक्षुक एएसआई अमित कुमार वर्मा, परि पुअनि आरती सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले, राजनगर थाना परिसर से सटे बाजार जैसे गाँधी चौक, नेहरू चौक, मुस्लिम मुहल्ला होते हुए पिलखवार, रांटी, रामपट्टी, गोशनगर, कोईलख, भगवानपुर सहित अन्य गली-मुहल्ले, चौक-चौराहे होते मार्च किए।
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य असमाजिक तत्वों, धार्मिक उन्मादियों, हुर्दगियों में भय का वातावरण पैदा हो साथ ही शांतिपूर्ण तरिके से रामनवमी उत्सव सम्पन्न कराए जाए। इस अवसर पर बताया गया कि डीजे बजाने बाले, एवं जुलुस मे डीजे शामिल करने बाले व्यक्तियों कानूनी करवाई की जाएगी, साथ ही राजनगर प्रशासन के द्वारा कई डीजे साउंड को जप्त भी की है।

