मधुबनी/जयनगर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर और मैट्रिक की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें जिले के जयनगर शहर के एफसीआई रोड पोस्ट ऑफिस के बगल वाली गली में स्थित मार्गदर्शन एकेडमी के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है।
संस्थान के अधिकांश बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। इसी कड़ी में द मार्गदर्शन एकेडमी जयनगर के द्वारा छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी छात्र एवं छात्राओं को कोचिंग के निर्देशक राजीव रंजन के द्वारा मेंडल एवं टी-शर्ट देकर पुरुस्कृत किया गया। इससे कोचिंग के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। इनकी इस सफलता पर द मार्गदर्शन एकेडमी के डायरेक्टर राजीव रंजन ने खुशी जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।उन्होंने कहा कि कोचिंग में बेहतर शिक्षा का माहौल स्थापित करने के लिए प्रयास आगे भी जारी रहेगा। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत को ही सफलता का श्रेय बताया। कहा कि शॉर्ट कट से कुछ नहीं मिलता है।
बता दे कि यह द मार्गदर्शन एकेडमी वर्षों से जयनगर में संचालित है।