मधुबनी/बासोपट्टी: मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब बासोपट्टी के ऐतिहासिक बभन्दई पोखर में एक युवक का शव बच्चों ने तैरता हुआ देखा गया। सुबह की सैर पर निकले बच्चों की नजर जब पोखर में शव पर पड़ी, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जब शौच करने गए, तो पोखड़ किनारे पाँव पिछलने से पोखड़ में जा गिरा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पहचान कराने की कोशिश की। मृतक व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बासोपट्टी बाजार निवासी साव जी साह के 35 वर्षिय राकेश साह के रूप में किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। प्राथमिक जांच में शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। यह आत्महत्या है, दुर्घटना या फिर कोई साजिश हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
latest news*
- सदर अस्पताल रोड में कचरा उठाव नहीं होने से ख़चरा डब्बा के समान सड़क पर
- विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
- दंगल प्रतियोगिता में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
- बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, महागठबंधन को मिलेगी जीत : सीपीएम
- अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को
- निवार्तमान राजद विधायक समीर महासेठ ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान
- ’बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में पीके ने घूम-घूम कर किया जनसंपर्क
- भागलपुर में काली पूजा की धूम

