मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के मारवाड़ी विवाह भवन में गुरुवार को व्यापारी स्वाभिमान वर्ष 25 के उपलक्ष्य में व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन आफ इंडिया ट्रेडर्स कैट जयनगर शाखा द्वारा प्रमंडलीय व्यापारिक संवाद सह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मेदांता अस्पताल पटना के स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा मुहैया कराई गई। कैट अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया ने जानकारी दी कि संगठन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है, जिसमें पटना से मेदांता अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंकित कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप नारायण, सीनियर फिजीशियन डॉ० मोईन खान, डायबिटीज व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ० मिशी ने अपनी टीम के साथ करीब दो सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा मुहैया कराई।
इस मौके पर कई लोग उपस्तिथ रहे।