मधुबनी/खुटौना: मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड में चैती नवरात्र के सातवें दिन शुक्रवार को बेलतोड़ी की विधि के उपरांत देवी मंदिरों में माँ दुर्गा को नेत्र ज्योति प्रदान किए जाने का विशेष अनुष्ठान संपन्न हुआ। इसके साथ ही मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों की ओर उमड़ पड़ी। खुटौना, लौकहा, नारायणपुर, चन्नीपुर, चतुर्भुज पिपराही, खुशियालपट्टी तथा एकम्मा चौक स्थित देवी मंदिरों में भक्तों ने माँ दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की आराधना की। मान्यता है कि माँ कालरात्रि के दर्शन और स्मरण मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं। नवरात्रि के शेष दिनों में विशेष रूप से संध्या कालीन आरती और पूजन को लेकर मंदिरों और पूजा पंडालों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। महिलाओं की भारी भागीदारी को ध्यान में रखते हुए खुटौना, लौकहा और एकम्मा चौक के पंडालों में अतिरिक्त सुरक्षा और व्यवस्था की गई है।
खुटौना मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ के साथ ही दुकानों की सजावट और रौनक भी देखने को मिल रही है।
मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि भक्तों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस कड़ी में आगामी 7 अप्रैल को प्रसिद्ध लोकगायिका अनुपमा यादव देवी गीतों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगी।
आयोजकों ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।