मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिला के जयनगर के ब्लॉक रोड एफसीआई गोदाम के सामने सृष्टी डिजिटल एक्स-रे का उद्धघाटन नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव, मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव इंजीनियर धमेंद्र यादव, राजद के जिला महासचिव गंगा चौधरी, पूर्व मुखिया भोला यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जयनगर शहर में इस तरह का डिजिटल एक्स-रे खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। लोग यहां पर आसानी से एक्सरे से संबंधित सभी प्रकार के जांच करवा सकते हैं।
इस मौके पर सृष्टी डिजिटल एक्स-रे के डायरेक्टर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे यहाँ एक्स-रे से संबंधित सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

