मधुबनी/रहिका: मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के मलंगिया पंचायत के मलंगिया गांव में चैती दुर्गा पूजा 35वर्षों से धूमधाम से मनाया जाता है। बताते चलें कि यह दुर्गा पूजा 1991 में प्रथम बार माता रानी का स्थापना किया गया था। इस पूजा कि स्थापना परमानंद कुंवर व देवनदन सिंह उर्फ देवन सिंह, ब्रज नारायण झा की अध्यक्षता में पूरे ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। इस पूजा का कमिटी अध्यक्ष स्व० परमानन्द कुंवर थे। तब से यह पूजा सभी ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ चैती दुर्गा पूजा मनाया जा रहा। चैती दुर्गा पूजा में माता रानी की दर्शन करने दूर दराज से लोग आकर माता रानी के दरबार में माथा टेक कर अपना अपना मनोकामना पूर्ण करने की अर्जी दाखिल करते हैं। वहीं मंदिर के पुजारी आचार्य फिरन मोहन झा ने बताया कि माता रानी सबका अर्जी सुन मनोकामना पूर्ण करते हैं।
बताते चलें कि आज सप्तमी के दिन बेल के वृक्ष को पूजन कर दिए गए बेल को निमंत्रण बेल को माता रानी के डोली में बैठा कर माता रानी के दरबार में लाया गया तथा विधि-विधान पूर्वक पूजा-पाठ कर माता रानी का नयन दिया गया। गाजे-बाजे व जयकारों के साथ पूजा पाठ कर माता रानी की पट खोला गया पट खुलते ही जयकारों से गूंज उठे मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के सभी गांव देवी भक्तों ने भी माता रानी का पहला दर्शन कर अपनी-अपनी मन्नतें मांगी। वही पूजा कमेटी के द्वारा बताया गया कि इस पूजा में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। हजारों की संख्या माता रानी के दर्शन कर मेले का आनंद उठाते हैं, साथ ही संध्या में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है। साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।
मेले में विभिन्न प्रकार के मीना बाजार के साथ मिठाई के दुकान, खिलौने के दुकान, झूले, छोले-भटूरे की दुकान आदि प्रकारों की दुकानें लगाई जाती है। वहीं देवी भक्तो में काफी खुशी देखी गई तथा भक्तो ने बताया की गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रदेश में रहकर अपना जीवन यापन करने वाले सभी लोग यह दुर्गा पूजा में गांव आते हैं और माता रानी की भक्ति में लीन होकर सच्चे दिल से पूजा पाठ करते हैं।