मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के पुलिस ने शराब मामले में कार्रवाई करते हुए पांच बाइक पर लदी भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब बरामद किया है।
इस बाबत जयनगर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी विप्लव कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से शराब तस्कर मोटरसाईकिल पर शराब लेकर जयनगर होते हुए लक्ष्मीपुर गोबराही होकर जाने वाले है। उक्त सूचना को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष जयनगर अमित कुमार द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर ग्राम-लक्ष्मीपुर, हरदेव सिंह के घर के सामने मुख्य सड़क पर शराब ले जाते हुए पांच मोटरसाईकिल के पिछे प्लास्टिक के बोरा में शराब लाते समय पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन पाँचो मोटरसाईकिल चालक अपना-अपना मोटरसाईकिल पर लदे बोरा को पटककर घनी अबादी रहने के कारण भाग निकला। प्रत्येक मोटरसाईकिल पर पाँच-पाँच प्लास्टिक का बोरिया बाँधा हुआ बरामद किया गया। उक्त मोटरसाईकिल पर लदे बोरिया से नेपाली देशी एवं विदेशी शराब को जप्त किया गया है।
बरामद शराब 980.28 लीटर है।
मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस छापामारी दल में जयनगर के थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई संतोष कुमार, शेषनाथ प्रसाद, मिथलेश कुमार राही, पैंथर पुलिस राहुल कुमार, कुमार समरेन्द्, अशोक मालाकार सहित अन्य शामिल है।