मधुबनी: मधुबनी में भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला कमिटि द्वारा ट्रेजेडी मुख्य सड़क से जलूस निकालकर जोरदार नारेबाजी करते हुए थाना चौक,मधुबनी में अनुमंडल अस्पताल जयनगर के डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन सभा की अध्यक्षता लक्ष्मी दास ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि जयनगर में डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार के अभद्र व्यवहार, आचरण के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद के उपर डॉ० शैलेन्द्र कुमार गलत मुकदमा किया है। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग किया। साथ ही डॉ० शैलेन्द्र कुमार ने हमारे नेता को टांग कर जान से मारने की धमकी मोबाइल पर दिया एवं गाली-गलौज करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सही से ईमानदारी पूर्वक जांच किया जाए, तो सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयनगर थाना केस संख्या-87/25 के डॉक्टर शैलेन्द्र अभियुक्त हैं और उनको बर्खास्त कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया, साथ ही जिला पदाधिकारी से स्वयं जांच करने की मांग किया।
इस सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य रामनरेश यादव ने कहा कि डॉ शैलेन्द्र कुमार सनकी मिजाज के है। अनुमंडल अस्पताल में इलाज नहीं कर अवैध रूप से चल रहे आशा नर्सिंग होम में मरीजों को देखते है, जबकि सरकारी डॉक्टर है।उन्होंने डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया और शशिभूषण प्रसाद पर से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग किया। जयनगर के कई राजनीतिक दलों द्वारा उनके अभद्र आचरण को लेकर गिरफ्तार करने की मांग किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके आचरण से लगता है कि डॉ० शैलेन्द्र कुमार की डिग्री फर्जी है और अवैध रूप नर्सिंग होम संचालित करते हैं। साथ ही उनके चल-अचल संपत्ति को जांच करने की मांग किया।
इस सभा को सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद ने सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें न्याय पर उम्मीद है और न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार से हम कभी नहीं मिला और न ही कभी किसी तरह का सोशल मीडिया लिखा और गलत मुकदमा हम पर किया गया, जिसको माकपा बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस सभा को रेखा देवी, कुसमा देवी, बीबी खातून, सनेचरी देवी, वीणा देवी, उर्मिला देवी, रेखा देवी, खुशबू खातुन, रेखा देवी, किरण देवी, सुकनी देवी, किरण देवी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।