मधुबनी/खजौली: मधुबनी जिले में दरभंगा-जयनगर रेलखंड के खजौली रेलवे स्टेशन के खजौली रैंक प्वाइंट पर 21बोगी जे० के० सीमेंट कंपनी का प्रथम रैक लगाया गया है। इस जे० के० सीमेंट रैंक का उद्घाटन प्रोपराइटर अमित इंटर प्राइजेज के मधुबनी एवं दरभंगा के सीएनएफ एंड बीओ संत शरण संगी एवं अमित सतसंगी द्वारा पूजा-अर्चना करके नारियल तोड़कर विधिवत वैगन से सीमेंट की अनलोडिंग की गयी।
इस दौरान जे.के. सीमेंट कंपनी के मधुबनी जिला के गीतेश कुमार एवं सुमित कुमार ने बताया कि जे० के० कंपनी के सीमेंट जे० के० सुपर एवं जे.के. सुपर स्ट्रोंग सीमेंट दोनों क्वालिटी के सीमेंट को उतरा गया है। उन्होंने ने कहा कि दोनों क्वालिटी के सीमेंट से पक्का छत ढलाई बड़े पुल, पुलिया सहित पक्के घर बनाने में सभी कंपनियों से यह सीमेंट गुणवत्ता पूर्ण अच्छी क्वालिटी है। उन्होंने कहा कि जे.के सीमेंट पहले उत्तर प्रदेश राज्य से प्रयागराज से बिहार के अन्य जिले में सीमेंट की सप्लाई होती थी, लेकिन अब बिहार के बक्सर जिले में जे० के०. सीमेंट कंपनी का प्लांट लग जाने से अब सीमेंट सप्लाई बिहार के बक्सर से होगा।
वही जे० के० सीमेंट कंपनी के टेक्निकल इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि जे० के० सीमेंट सभी कंपनी से बेहतर है। इस सीमेंट से पक्के घर निर्माण करने से 100 वर्षों से जायदा समय तक भवन में सीमेंट क्वालिटी बनी रहेगी।
वही जे० के० सीमेंट कंपनी के दरभंगा एवं मधुबनी के सीएनएफ एंड बीओ संत शरण संगी ने बताया कि जे० के० कंपनी पहले जे० के० टायर एवं जे० के० दिवाल पुट्टी की निर्माण कर रहा था, लेकिन अब कंपनी एक वर्ष से उच्चतम क्वालिटी की सीमेंट प्रोडक्शन कर संपूर्ण भारत सहित बिहार राज्य के अन्य जिलों में रैंक उतार कर सीमेंट व्यावसायिक में होड़ मच गयी। वही खजौली रेलवे स्टेशन पर जे० के० सीमेंट कंपनी की रैंक लगने से जे० के० सीमेंट डीलर अभिनाश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, ललित नारायण सिंह, उपेंद्र सिंह, महादेव मंडल, मुखिया बबलू महतो सहित दर्जनों सीमेंट व्यावसायिक ने 21 बोगी सीमेंट की खरीदारी करके अपने गोदाम में ले गये। इस रैंक उद्घाटन के मौके पर रैंक प्वाइंट हैंडलर दिलीप कुमार सिंह, दतुआर मुखिया बबलू महतो, अभय कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित दर्जनों सीमेंट व्यावसायिक मौजूद थे।