मधुबनी/खजौली: मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में बिहार के महान लोक आस्था की महापर्व चैती छठ महा पर्व के तीसरे दिन गुरुवार के शाम छठ व्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को घाटों पर अर्घ्य दिया गया। इस दौरान प्रखंड के मंगती गांव वार्ड संख्या-6 स्थित भरत सिंह के दरवाजे पर चैती छठव्रती के लिए बनाया गया अस्थायी रूप से घाट पर लोगों में भक्तिमय वातावरण में खासे उत्साह नजर आ रहे थे। हलाकि प्रखंड की प्रखंड क्षेत्र में इका-दूक्का स्थान पर ही ऐसा नजारा देखने को मिला।
मालूम हो कि शुक्रवार को चैती छठ व्रतियों के द्वारा उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद अपना 36 घन्टे की निर्जला व्रत को समाप्त करेगी।
वहीं इस मौके पर लोक गायिका रंजना सिंह, अभिषेक सिंह राजपूत, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार, अंजना सिंह, रागिनी सिंह, हेम सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।