मधुबनी/खुटौना: मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड में बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद बुधवार को झांझपट्टी डोमन गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। बीते होली के दिन डीजे नहीं देने के विवाद में हुई मारपीट में सत्यनारायण साह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गई थी।
इस घटना को लेकर खुटौना थाना में नौ लोगों को नामजद किया गया था, लेकिन अब तक सिर्फ दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। इस पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने स्थानीय थाना प्रभारी को जल्द से जल्द शेष आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं, इसलिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी होगी। मंत्री ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस मामले को लेकर आगामी 5 अप्रैल को दरभंगा में बैठक होगी, जिसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।

