मधुबनी/फुलपरास: मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के घोघरडीहा कॉलेज रोड स्थित नोवेल प्री० पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ बिहार सरकार के परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक शीला मंडल, नगर पंचायत घोघरडीहा के अध्यक्ष अनिल कुमार मंडल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बेचन मंडल, विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से आए हुए सभी अतिथियों को पाग, दोपट्टा एवं फुलमाला से सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल एवं पुरस्कार प्रदानकर उत्साह वर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शीला मंडल ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सरकार के द्वारा शिक्षा के प्रति अत्यधिक रूप से काम किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि मैं सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। इस मौके पर दीपक कुमार, संजय कुमार, निखिल कुमार, सुमित कुमार, आलोक कुमार, सतीश कुमार एवं नोबेल परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।