मधुबनी/खजौली: बुधवार को मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के रसीदपुर गांव स्थित वार्ड संख्या-14 में ब्रह्मस्थान के परिसर में विश्व कल्याणार्थ के उद्देश्य से नौ दिवसीय अखंड नवाह संग कीर्तन महायज्ञ की शुभारम्भ किया गया। इस दौरान 551 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा निकाली गई। इस कलश शोभा यात्रा का विधिवत रूप से उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ज़िप सदस्य जितेंद्र कुमार भारती, पूर्व मुखिया चंद्रमोहन राय उर्फ बिजली जी, आशु झा, धीरज कर्ण, रणधीर कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
वहीं ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित नवाह संग कीर्तन महायज्ञ को लेकर भक्तिमय वातवरण उत्साह का माहौल बना हुआ था। रसीदपुर सहित आस पास के गांव की महिला पुरुष युवा बुजुर्ग सहित कन्याओं की टोली बुधवार की तड़के सुबह से ही नवाह संग कीर्तन महायज्ञ पूजा पंडाल में सोलह श्रृंगार में सुसज्जित होकर पहुंचे लगे थे।
वहीं शोभायात्रा नवाह स्थल से चलकर संपूर्ण रसीदपुर गांव को भ्रमण करने के बाद बाबा नर्मदेश्वर स्थान महादेव मंदिर परिसर स्थित तालाब में जल बोझकर पुनः वापस नवाह स्थल पर लाया गया।जहां नवाह महायज्ञ स्थल पर सभी कलश को पंडित प्रबोध झा ने पुजारी कृपानंद झा को मंत्र उच्चारण करके विधिवत रूप से सभी कलश को स्थापना करवाते हुए जय सिया राम सिया राम सिया राम जय सिया राम महामंत्र के साथ नवाह संग कीर्तन महायज्ञ की आहुति दिया गया।
इस दौरान नवाह महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष आशु झा ने बताया कि बर्ष 1942 से लगातार ब्रह्मस्थान परिसर में नवाह संग कीर्तन महायज्ञ संपूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि नवाह महायज्ञ 11 अप्रैल को समापन के दिन भव्य झाकी निकली जाएगी, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व कन्या भोजन के साथ ही इस महायज्ञ की पूर्णाहूति किया जाएगा।
इस मौके पर उपाध्यक्ष धीरज कर्ण, सचिव ललन राय, कोषाध्यक्ष राम शोभित साहू, विलम कुमार दास, मनीष मंडल, राजकुमार पासवान, रणधीर झा, बबलू राय, अनिल राय, रणधीर पासवान, अखिलेश पासवान, ध्यानी पासवान, राम उदगार मंडल, हरे राम, साजन राम, विकास राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।