मधुबनी/बासोपट्टी: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित होते ही जिले के बासोपट्टी में खुशी की लहर दौड़ गई। इस वर्ष हनुमान कोचिंग सेंटर श्री राम चौक कटैया के कई छात्र छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अमन 431, उषा कुमारी 411, सूरज कुमार 403, अंकित कुमार 400, रागिनी कुमारी 386, काजल कुमारी 385, अजित कुमार 385, मनीषा कुमारी 365, एवं आकाश कुमार 362 ने हनुमान कोचिंग संस्थान के छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया। संस्थान के निदेशक राजू सर और शिक्षकों ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और इसे उनकी मेहनत और लगन का परिणाम बताया हनुमान कोचिंग ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है। छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हुई है।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों, अभिभावकों और शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बासोपट्टी में इस सफलता को लेकर जश्न का माहौल है और छात्रों को मिठाइयां खिलाकर उनकी मेहनत की सराहना की जा रही है।